Skip to main content

प्रतियोगिता - Competition


वर्ष 2014 में ट्युशन द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में मुझे लग रहा था। में और मेरी टीम कबड्डी प्रतियोगिता में जीतेगी और पुरस्कार भी प्राप्त करेंगी। में अत्यधिक आत्मविश्वास में था और कबड्डी में मेरा प्रदर्शन काफी खराब रहा और हमारी टीम हार गई। कुछ वर्ष बाद। वर्ष 2017 में सरकारी विद्यालय के 7वीं कक्षा में पढ़ रहा था। तब कंपनी के दो लोग आए और शिक्षकों से बातचीत करके एक निबंध प्रतियोगिता लेने के बारे में कहा। उसके बाद उनलोगों ने विद्यार्थियों को समझाया कि आपलोगों को महात्मा गांधी जी पर निबंध लिखना है। में और मेरा दोस्त गांधी जी पर दस लाइन लिखकर बैठे हुए थे और बाकि विद्यार्थी अभी भी लिख रहे थे। लगभग एक घंटे बाद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों के पेपर ले लिए गए। कुछ घंटे बाद रिजल्ट आया तो हमें कुछ न मिला। छः,सात और आठवीं के तीन-तीन विद्यार्थियों पुरस्कार मिला। हम दोनों अपनी गलती पर पछता रहे थे कि शायद हमलोगों ने भी पूरा पृष्ठ भर दिया होता तो प्रतियोगिता में पास हो जाते। कुछ महीने बाद कंपनी से आए हुए लोगों द्वारा एक दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा था। उस समय में थोड़ा मोटा था। इसलिए बच्चे मेरा मजाक उड़ा रहे थे। फिर भी मैं और मेरा दोस्त उस दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिये। परंतु इस बार भी रेंक-3 तक न आ पाएं और पुरस्कार दावेदारी से बाहर हो गए। कुछ समय बाद पुरस्कार वितरण होने के बाद हमलोग बातचीत करते हुए घर चले आएं। उसी वर्ष। साल के अंतिम महीने में विनोद बिहारी महतो मेमोरियल विद्यालय से एक आदमी आया। उसने क्विज प्रतियोगिता के बारे में समझाया और कहा - रैंक-1 को दो हजार, रैंक-2 को एक हजार और रैंक-3 को पांच सौ पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा। बहुत सारे विद्यार्थियों ने पंद्रह रुपए दे देकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उसके बाद मैं रात के समय एक कॉपी पर बहुत सामान्य ज्ञान के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों एवं उत्तरों को लिखने लगा। जब प्रतियोगिता का दिन आया। में और मेरा दोस्त उसकी बाइक पर बिजुलिया मोड़ पहुंचे। प्रतियोगिता शुरू हुई और एक या डेढ़ घण्टे बाद प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद विद्यार्थियों के पेपर ले लिये गए। एक या डेढ़ सप्ताह बाद वह आदमी आया और पास हुए विद्यार्थियों के नाम पुकारने लगा। मुझे जानकार खुशी हुई कि मैं रैंक-2 पर आ गया। उसके बाद वह चला गया। में खुश था कि मुझे पुरस्कार के रूप में एक हजार रूपए मिल रहे हैं। शायद कुछ सप्ताह बाद वह आदमी कुछ मेडल्स और कप लेकर हमारे विद्यालय आया। उस आदमी ने मेरा नाम पुकारकर मुझे मेडल पहनाया और एक छोटा सा कप दिया और एक फोटो खिंचवाए। मुझे एक हजार तो नहीं मिला। परंतु मेडल और कप पाकर मैं खुश था। जब में सरकारी विद्यालय के आठवीं कक्षा से उत्तीर्ण होकर श्रीतिज स्मारक उच्च विद्यालय में नामांकन कराया। वर्ष 2019 मैं हमारे नौवीं कक्षा के बहुत सारे छात्र-छात्राओं ने एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। मैंने भी लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन एक कंपनी द्वारा आदर्श विद्यालय तलगड़िया में किया गया था। में अपने पिता के साथ तलगड़िया में मौजूद प्रतियोगिता होने वाले विद्यालय में पहुंच गया। वहां पर अन्य जगहों से आए हुए बहुत सारे विद्यार्थी थे। वहां पर हमारे गांव के भी कई लड़के थे। प्रतियोगिता शुरू होने में लगभग एक घंटा बाकि था। पिताजी ने कहा - उनके साथ घर वापस आ जाना। वे वहां से चले गए। प्रतियोगिता होने के बाद रिजल्ट घोषित होते होते शाम हो गई। टॉप-10 विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया जा रहा था। हमारे विद्यालय के लगभग तीन विद्यार्थियों को पुरस्कार मिला। मेरा नाम उन टॉप-10 में नहीं था। मुझे पुरस्कार न मिला। मन उदास करके, अपनी साइकिल पर बैठकर, उन जान-पहचान वाले विद्यार्थियों के साथ घर की ओर जाने लगा। सूरज धीरे-धीरे ढल रहा था। में उनके आगे-आगे जा रहा था। पीछे कई छात्र-छात्राएं, अपनी-अपनी साइकिल लेकर आ रहे थे। कुछ देर बाद वे लोग सड़क पर रुकें, में भी थोड़ा आगे जाकर रुका। शायद वहां पर कोई बाइक गिर गई थी। वहां पर शायद कई लोग जमा हो गए थे। कुछ मिनट रुकने के बाद, में अकेला अपनी साइकिल लेकर वहां से चल पड़ा। कुछ दूर जाने के बाद दो रास्ते मिलें। में भूल गया कि घर जाने के लिए कौन-सा रास्ता सही है। तभी एक छात्रा पीछे से आई और दांयी तरफ वाली रास्ते से चली गई। मैंने उस छात्रा को पहचान लिया। वह हमारे गांव में रहती थी। मुझे सही रास्ते का पता चल गया। में घर की ओर जाने लगा। मुझे एक बोर्ड पर बाबूगराम लिखा हुआ दिखा दिया। जो एक गांव था। मुझे पूर्ण विश्वास हो गया कि में सही रास्ते से जा रहा हूं। कुछ देर बाद, में घर पहुंच गया।‌ परंतु मैंने मन में सोचा, उनलोगों के साथ ही आते तो अच्छा करते। वर्ष 2021 का समय और फरवरी का महीना था। वेदंता इलेक्ट्रो स्टील प्लांट के द्वारा एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जो सियालजोरी नामक स्थान पर स्थित था। उस प्रतियोगिता के लिए वेदंता द्वारा संचालित ट्यूशनों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को चूनने के लिए उनका टेस्ट लिया जा रहा था। श्रीतिज स्मारक उच्च विद्यालय के एक कक्षा में बैठा हुआ मैं भी टेस्ट दे रहा था। एक घंटे बाद विद्यार्थियों से पेपर ले लिए गए। उसके बाद दौड़ प्रतियोगिता के लिए टेस्ट लिया जाने लगा। मैंने पूरी तेजी के साथ दौड़ा। परंतु दूसरे विद्यार्थी मुझसे भी तेज दौड़कर, चून लिए गए। कुछ समय बाद क्विज टेस्ट का रिजल्ट आया। भले ही में दौड़ प्रतियोगिता में, मेरा चुनाव न हुआ। परंतु क्विज प्रतियोगिता में मेरा और तीन विद्यार्थियों का चूनाव हो गया। शायद उसके कुछ दिनों बाद कंपनी के बस से विद्यार्थियों को प्रतियोगिता भवन में ले जाया जाने लगा। में, एक छात्र और दो छात्राएं हमारे चन्दाहा टीम में थे। प्रतियोगिता में कई टीमों ने हिस्सा लिया था। हमलोग उस भवन में पहुंचे। वह काफी बड़ा था। सभी प्रतिभागी, शिक्षकगण और कंपनी के लोग वहां पर बैठे हुए थे। प्रतियोगिता आरंभ होने से पहले एक प्रेरक वक्ता विद्यार्थियों को प्रेरक बातें कह और समझा रहे थे। कुछ समय बाद क्विज प्रतियोगिता आरंभ हुई। धीरे-धीरे वक्त बीतने के साथ कई टीमें बाहर हो रही थी। जब हमारे टीम की बारी आई तो सवाल-जवाब होने के बाद, हमलोग बाहर होने से बाल-बाल बचे और अंतिम चौथी रैंक पर आकर फाइनल राउंड में पहुंचे। सियालजोरी टीम, तेतोलिया टीम और एक्सेल थट्टी टीम अच्छे रैंक पर आकर फाइनल राउंड में पहुंच गई। बाकि टीमें बाहर हो गई। उसके बाद सभी टीमों में मौजूद विद्यार्थी भोजन करने के लिए बस में बैठकर केंटिन पहुंचे। भोजन करने के बाद वापस प्रतियोगिता भवन में सभी प्रतिभागी लौट आए। कुछ समय बाद फाइनल राउंड शुरू हुआ। हमलोग थोड़े घबराए हुए थे। परंतु हमलोगों ने सोचा, जो होगा, देखा जायेगा। सवाल-जवाब, पोइंटस आ रहे थे, जा रहे थे। जब प्रतियोगिता समाप्त हुआ तो हमलोग बहुत खुश थे। क्योंकि हमारी चन्दाहा टीम रैंक-2 पर आ गई थी। तेतोलिया टीम रैंक-1 पर, एक्सेल थट्टी टीम रैंक-3 पर आ चुकी थी। सियालजोरी टीम रैंक-4 में आकर बाहर हो चुकी थी। किसी के चेहरे पर खुशी थी तो किसी के चेहरे पर उदासी। अब शाम होने वाली थी। कुछ देर बाद पुरस्कार देकर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। 

लघु कहानीकार

पंकज मोदक

In the year 2014, I was participating in the Kabaddi competition organized by Tuition. I and my team will win the Kabaddi competition and will also get prizes. I was overconfident and my performance in Kabaddi was very poor and our team lost. After a few years. In the year 2017, he was studying in 7th class in a government school. Then two people from the company came and talked to the teachers and asked about holding an essay competition. After that they explained to the students that you have to write an essay on Mahatma Gandhi. I and my friend were sitting writing ten lines on Gandhiji and the rest of the students were still writing. After about an hour, the papers of the students participating in the competition were collected. When the results came after a few hours, we did not find anything. Three students each of classes 6, 7 and 8 received awards. Both of us were regretting our mistake that perhaps had we also filled the entire page, we would have passed the competition. A few months later, a running competition was being organized by the people coming from the company. Was a little fat at that time. That's why the kids were making fun of me. Still, my friend and I took part in that race. But this time also he could not reach rank-3 and was out of contention for the award. After some time, after the prize distribution, we talked and went home. That same year. In the last month of the year a man came from Vinod Bihari Mahato Memorial School. He explained about the quiz competition and said – Rank-1 will be given two thousand rupees, Rank-2 will be given one thousand and Rank-3 will be given five hundred rupees as prize. Many students participated in the competition by paying fifteen rupees. After that, I started writing many general knowledge objective questions and answers on a notebook at night. When the day of competition came. I and my friend reached Bijulia Mor on his bike. The competition started and after an hour or one and a half hour the papers of the students were collected. After a week or one and a half the man came and started calling the names of the students who had passed. I am happy to know that I have come at rank-2. After that he left. I was happy that I was getting one thousand rupees as a prize. Perhaps a few weeks later the man came to our school with some medals and cups. The man called my name, put on my medal, gave me a small cup and got me photographed. I didn't get even one thousand. But I was happy after getting the medal and cup. When I passed eighth grade from a government school, I enrolled in Shritij Memorial High School. In the year 2019, many of our ninth class students participated in a general knowledge competition. I also took it. This competition was organized by a company at Adarsh Vidyalaya Talgadiya. I reached the school in Talgaria with my father where the competition was taking place. There were many students there who had come from other places. There were many boys from our village also there. There was about an hour left for the competition to start. Father said – come back home with them. They left from there. After the competition, it was evening before the results were declared. Prizes were being given to the top-10 students. About three students of our school got awards. My name was not in those top-10. I did not get the award. Feeling sad, he sat on his bicycle and started going towards home with the students he knew. The sun was slowly setting. I was going ahead of them. Many students were coming behind with their bicycles. After some time they stopped on the road, I also stopped a little further ahead. Perhaps a bike had fallen there. Probably many people had gathered there. After waiting for a few minutes, I left alone with my bicycle. After going some distance, two roads met. I forgot which way to go home is right. Just then a girl student came from behind and went through the path on the right. I recognized that student. She lived in our village. I found out the right path. I started going towards home. I was shown Babugaram written on a board. Which was a village. I felt completely confident that I was going on the right path. After some time, I reached home. But I thought in my mind, it would have been better if I had come with them. The time was the year 2021 and the month was February. A quiz competition was organized by Vedanta Electro Steel Plant. Which was situated at a place called Sialjori. For that competition, a test was being taken to select the students studying in tuitions run by Vedanta. Sitting in a classroom of Shritij Smarak High School, I was also giving a test. After an hour, papers were taken from the students. After that tests started being taken for the race competition. I ran at full speed. But other students ran faster than me and were selected. After some time the results of the quiz test came. Even though I was not selected in the race. But I and three other students got selected in the quiz competition. Perhaps after a few days, students started being taken to the competition hall in the company bus. In, one boy and two girl students were in our Chandaha team. Many teams took part in the competition. We reached that building. He was quite big. All the participants, teachers and company people were sitting there. Before the competition started, a motivational speaker was telling and explaining motivational things to the students. After some time the quiz competition started. Gradually as time passed, many teams were dropping out. When it was our team's turn, after the question and answer session, we narrowly escaped being eliminated and reached the final round by ranking fourth. Sialjori team, Tetolia team and Excel Thatti team reached the final round with good ranks. The remaining teams were out. After that, the students present in all the teams reached the canteen by bus to have food. After having lunch, all the participants returned to the competition hall. After some time the final round started. We were a little nervous. But we thought, whatever happens, will be seen. Questions and answers, points were coming and going. When the competition ended we were very happy. Because our Chandaha team had reached rank-2. Tetolia team was at rank-1, Excel Thatti team was at rank-3. Sialjori team was out after coming in rank-4. There was happiness on someone's face and sadness on someone's face. Now it was about to be evening. After some time the students were honored by giving prizes.

Short story writer

Pankaj Modak

Popular posts from this blog

अनजान गांव - Unknown Village

सुनिदा जो कुछ दिनों पहले नयी शिक्षिका बनी। उसके खुशी का ठिकाना न था। वह बेहद खुश थी। परंतु वह जिस विद्यालय में नियुक्त हुई। वह शहर से काफी दूर था। दूसरे दिन। वह अपने पिता का आशीर्वाद लेकर निकल ही रही थी कि उसके पिता ने कहा - बेटी कुछ छुट्टे रूपये ले जाओं। तुम्हारे काम आएंगे। सुनिदा ने कहा - पिताजी बाहर किसी से छुट्टे रूपये ले लुंगी। उसके बाद वह घर से बाहर निकल गई। वह बस स्टॉप की ओर बढ़ने लगी। कुछ देर बाद वह बस स्टॉप के पास पहुंची। उसने बस पकड़ी और विद्यालय की ओर चल पड़ी। उस विद्यालय के पहले एक अनजान गांव पड़ता हैं। जब सुनिदा ने विद्यालय का नाम स्मार्टफोन के नक्शे पर सर्च किया तो वह आ गया। परंतु विद्यालय से थोड़ी दूर पर स्थित उस अनजान गांव के बारे में नक्शे पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी या शायद किसी ने जानकारी नहीं छोड़ी थी। यह देखकर उसे थोड़ा आश्चर्य हुआ। कुछ घण्टे बाद वह बस उस गांव से गुजरने लगीं। सुनिदा ने खिड़की से बाहर झांककर देखा तो उसे थोड़ी घबराहट हुई। उस गांव में कोई दुकान न थी। बाहर बैठे लोग सुनिदा को ही देखें जा रहे थे। जैसै- उन लोगों की नजरें सिर्फ़ सुनिदा पर ही टिकी हुई हो।

कपूर का प्रभाव - Effect Of Camphor

मेरे पिताजी जिनका नाम शंकर था। उनका जन्म भारत देश के एक छोटे से गाँव चन्दाहा मे हुआ था। शंकर जी के पिताजी विजय जी बी. सी.सी.एल में कार्यरत थे। शंकर जी जब बारह वर्ष के थे। विजय जी नशे में धुत होकर आते और शंकर जी के माताजी सुमु देवी को काफी मारते-पीटते। यह देखकर शंकर जी उदास हो जाते थे। शंकर जी का एक दोस्त है- जिसका नाम नारायण था। वे एक ही कक्षा में थे और एक साथ पढ़ाई करते थे । उन्होंने 16 वर्ष की उम्र में 10वीं पास की। उस समय चन्दाहा गाँव में गाड़ी की सम्भावना ना के बराबर थीं । उन दोनों ने, चास नामक प्रखंड के एक कॉलेज में नामांकण कराया। कॉलेज में कार्य पड़ने पर उन दोनों को 15 किलोमीटर पैदल चलकर वहाँ पहुँचन पड़ता था। शंकर जी के पाँच बहनें थीं। जो उनसे उम्र में बड़ी थी। उस समय चन्दाहा के आस-पास कोई कॉलेज न था। गाँव में बेलगाड़ी की सुविधा थी । परंतु उतने दूर न जाती थी। उन्होनें 18 वर्ष की उम्र में 12वीं की की परीक्षा उत्तीर्ण किया। अब वे दोनों पटना के एक विश्वविद्यालय में बी० ए० का नामांकण कराये । शंकर जी के पिताजी कभी - कबार ही काम पर जाया करते थे। बाकि दिन नशे में धुत रहते थे । इसलिए वे बहु

विलुप्त जीव - Extinct Creatures

पृथ्वी पर हरियाली छाई हुई थी। रोज की तरह लोग अपने‌ काम में जा रहे थे, आ रहे थे। एक दिन प्रसिद्ध विज्ञान संस्था ने एक रिपोर्ट जारी की। जिसमें लिखा था - पेड़ों की संख्या हर वर्ष कम होती जा रही है। जिससे ओजोन परत की क्षति, वायू प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इसलिए आपसे अनुरोध है कि पेड़ अधिक से अधिक लगाएं और मनुष्य जीवन को बचाएं। इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद बहुत लोगों ने इसे झूठ समझकर भूल गए, तो कुछ लोगों ने इसे सच मानकर थोड़े डर गए। कुछ दिनों बाद एक व्यक्ति अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहा था। उसने वह रिपोर्ट पढ़ी। उसने मनुष्य जीवन की अच्छाई के लिए कुछ करने की सोची। वह प्रतिदिन एक पेड़ को रोपता। पानी देता और उस पौधे को देखकर उसका मन खुशी से खिल उठता। वह वर्ष में एक बार जगह-जगह जाकर पर्यावरण को बढ़ावा देने, वायू प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और जल प्रदूषण को कम करने, पॉलीथिन बैग का इस्तेमाल कम करने के बारे में लोगों को जागरूक करने की कोशिश करता। एक रात उस व्यक्ति के मन में एक ख्याल आया कि क्यों न चिड़ियाघरों में पिंजरों में बंद जीव-जंतुओं को आजाद किया जाए। ज