Skip to main content

विलुप्त जीव - Extinct Creatures


पृथ्वी पर हरियाली छाई हुई थी। रोज की तरह लोग अपने‌ काम में जा रहे थे, आ रहे थे। एक दिन प्रसिद्ध विज्ञान संस्था ने एक रिपोर्ट जारी की। जिसमें लिखा था - पेड़ों की संख्या हर वर्ष कम होती जा रही है। जिससे ओजोन परत की क्षति, वायू प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इसलिए आपसे अनुरोध है कि पेड़ अधिक से अधिक लगाएं और मनुष्य जीवन को बचाएं। इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद बहुत लोगों ने इसे झूठ समझकर भूल गए, तो कुछ लोगों ने इसे सच मानकर थोड़े डर गए। कुछ दिनों बाद एक व्यक्ति अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहा था। उसने वह रिपोर्ट पढ़ी। उसने मनुष्य जीवन की अच्छाई के लिए कुछ करने की सोची। वह प्रतिदिन एक पेड़ को रोपता। पानी देता और उस पौधे को देखकर उसका मन खुशी से खिल उठता। वह वर्ष में एक बार जगह-जगह जाकर पर्यावरण को बढ़ावा देने, वायू प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और जल प्रदूषण को कम करने, पॉलीथिन बैग का इस्तेमाल कम करने के बारे में लोगों को जागरूक करने की कोशिश करता। एक रात उस व्यक्ति के मन में एक ख्याल आया कि क्यों न चिड़ियाघरों में पिंजरों में बंद जीव-जंतुओं को आजाद किया जाए। जिससे वे भी अपनी जिंदगी अच्छे से जी पाए। कुछ सप्ताह बाद। रात के समय। वह व्यक्ति अपने हाथ में एक टोर्च लेकर चिड़ियाघर के कर्मचारियों से बचता हुआ। चिड़ियाघर के अंदर चला गया। बाहर चिड़ियाघर के कर्मचारी सोए हुए थे। कुछ समय बाद‌ खिट पिट की आवाज सुनकर, कर्मचारी जाग जाते है, वे चिड़ियाघर के अंदर चले जाते हैं। उस व्यक्ति ने कई शाकाहारी जीवों के पिंजरों को खोल दिया। वे जीव आजाद होकर, वहां से भाग गये। इधर वे कर्मचारी, उस व्यक्ति को ऐसा करते हुए देख लेते हैं। वे कर्मचारी क्रोधावश उस व्यक्ति को शेर के पिंजरें में डाल देते है और वहां से चले जाते। परन्तु सुबह के समय कर्मचारी देखते हैं, शेर अभी तक सो रहा था और वह व्यक्ति दीवार चढ़ने की कोशिश कर रहा था। इतनी कोशिश करने के बाद, वह व्यक्ति  दीवार चढ़कर, वहां से भाग जाता है। कुछ महीने बाद। उन कर्मचारियों को अपने बुरे व्यवहार और काम के समय सोने के कारण निलंबित कर दिया जाता है। कुछ वर्षों से पेड़ों को अधिक संख्या में काटा जाने लगा। नये उद्योग, घर...आदि बनने लगे। वह व्यक्ति शहर-शहर जाकर लोगों को जागरूक करता। साथ ही सरकार को भी पत्र लिखकर वनों के कटावों की जानकारी देता। परन्तु किसी भी सरकार ने न ही वनों को कटने से बचाया और न ही पेड़ों की संख्या में वृद्धि करने पर ध्यान दिया गया। जानवरों को मारकर खाया जाने लगा। बुराई धीरे धीरे बढ़ने लगी। साल दर साल पेड़ों की संख्या कम होती जा रही थी और उसके साथ ही गर्मी बढ़ती जा रही थी। एक दिन ऐसा समय आया। जब पृथ्वी पर सभी जंगल साफ हो‌ चुके थे, जानवर भी कम बचे थे। ओजोन‌ परत जैसै गायब हो चुकी थी। हर तरफ पैराबेंगनी किरणों, वायू प्रदूषण और जल प्रदूषण से मनुष्यों का जीवन बेहाल हो रहा था। कुछ गिने चुने पेड़ पौधे बचे हुए थे। पृथ्वी पर जैसै मनुष्यों ने अपने स्वार्थ के लिए हरियाली गायब कर दी थी। पृथ्वी पर जमा हुआ बर्फ तेज गति से पिघलने के कारण, समंदर स्थलों को अपने अंदर समा रही थी। बीमारी और तेज गर्मी के कारण लोग मनुष्य और जानवर तड़प रहे थे। कुछ गिने चुने मनुष्य और जीव जंतु बचे हुए थे। बाकि मनुष्य दम घुटने, बीमारी, तेज गर्मी और प्राकृतिक आपदाओं की भेंट चढ़ चुके थे। पृथ्वी गर्म होती जा रही थीं। आखरी बचे हुए मनुष्य ने मन ही मन कहा- हम मनुष्य खुद ही मनुष्य जाति का विनाश कर बैठे। उसने दम तोड़ दिया। अब पृथ्वी पर न मानव बचे थे और न कोई जन्तू। सिर्फ बचे हुए थे तो सुक्ष्मजीव। पृथ्वी अत्यधिक गर्म हो चुकी थी।  जिसके कारण पृथ्वी पर मौजूद प्लास्टिक का भंडार धीरे धीरे जलने लगा। कुछ वर्षों में सारा प्लास्टिक जलकर राख हो गया और पृथ्वी धुएं से भर गई। लगभग करोड़ों वर्ष बाद पृथ्वी ठंडी हुई। बर्फ जमने लगे। धीरे-धीरे पेड़ पौधों की उत्पत्ति होने लगी। नये जीवन की शुरुआत हुई और मनुष्य विलुप्त जीव बन गया।

लघु कहानीकार
पंकज मोदक 

The earth was covered with greenery. People were coming and going for their work as usual. One day a famous science organization released a report. In which it was written – The number of trees is decreasing every year. Due to which problems of ozone layer damage, air pollution and global warming are arising. Therefore, you are requested to plant as many trees as possible and save human life. After reading this report, many people considered it a lie and forgot it, while some people believed it to be true and got a little scared. A few days later a person was using his social media platform. He read that report. He thought of doing something for the betterment of human life. He planted one tree every day. He would water it and his heart would blossom with joy after seeing that plant. He used to go from place to place once a year and try to make people aware about promoting the environment, reducing air pollution, noise pollution and water pollution and reducing the use of polythene bags. One night a thought came to the man's mind that why not free the animals kept in cages in zoos. So that they can also live their life well. A few weeks later. In the night. The man escaped from the zoo staff with a torch in his hand. Went inside the zoo. Zoo employees were sleeping outside. After some time, hearing the sound of pitter-patter, the staff wake up and go inside the zoo. The man opened the cages of many herbivorous animals. Those creatures broke free and ran away from there. Here those employees see that person doing this. Those employees angrily put that person in the lion's cage and went away from there. But in the morning the staff saw that the lion was still sleeping and the man was trying to climb the wall. After trying so hard, the person climbs the wall and runs away from there. After a few months. Those employees are suspended because of their bad behavior and sleeping at work. Over the years, trees started being cut in large numbers. New industries, houses etc. started being built. That person went from city to city to make people aware. He would also write a letter to the government and give information about deforestation. But no government has either saved forests from being cut or paid attention to increasing the number of trees. Animals started being killed and eaten. Evil started increasing slowly. Year after year the number of trees was decreasing and with it the heat was increasing. One day such a time came. When all the forests on earth were cleared, even fewer animals were left. It seemed as if the ozone layer had disappeared. Everywhere, human life was becoming miserable due to ultraviolet rays, air pollution and water pollution. Only a few trees and plants were left. Just like humans had destroyed the greenery on earth for their own selfish reasons. Due to the rapid melting of the ice accumulated on the earth, the oceans were engulfing the places inside them. People, humans and animals were suffering due to disease and extreme heat. Only a few humans and animals were left. The rest of the humans had fallen victim to suffocation, disease, extreme heat and natural disasters. The earth was becoming hotter. The last remaining human said in his mind - We humans have destroyed the human race ourselves. He died. Now there were neither humans nor any animals left on earth. Only microorganisms were left. The earth had become extremely hot. Due to which the stock of plastic present on the earth started burning slowly. Within a few years, all the plastic burned to ashes and the earth was filled with smoke. After about millions of years the earth cooled down. Ice started freezing. Gradually trees and plants started coming into existence. New life began and man became an extinct creature.

Short story writer
Pankaj Modak


Popular posts from this blog

अनजान गांव - Unknown Village

सुनिदा जो कुछ दिनों पहले नयी शिक्षिका बनी। उसके खुशी का ठिकाना न था। वह बेहद खुश थी। परंतु वह जिस विद्यालय में नियुक्त हुई। वह शहर से काफी दूर था। दूसरे दिन। वह अपने पिता का आशीर्वाद लेकर निकल ही रही थी कि उसके पिता ने कहा - बेटी कुछ छुट्टे रूपये ले जाओं। तुम्हारे काम आएंगे। सुनिदा ने कहा - पिताजी बाहर किसी से छुट्टे रूपये ले लुंगी। उसके बाद वह घर से बाहर निकल गई। वह बस स्टॉप की ओर बढ़ने लगी। कुछ देर बाद वह बस स्टॉप के पास पहुंची। उसने बस पकड़ी और विद्यालय की ओर चल पड़ी। उस विद्यालय के पहले एक अनजान गांव पड़ता हैं। जब सुनिदा ने विद्यालय का नाम स्मार्टफोन के नक्शे पर सर्च किया तो वह आ गया। परंतु विद्यालय से थोड़ी दूर पर स्थित उस अनजान गांव के बारे में नक्शे पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी या शायद किसी ने जानकारी नहीं छोड़ी थी। यह देखकर उसे थोड़ा आश्चर्य हुआ। कुछ घण्टे बाद वह बस उस गांव से गुजरने लगीं। सुनिदा ने खिड़की से बाहर झांककर देखा तो उसे थोड़ी घबराहट हुई। उस गांव में कोई दुकान न थी। बाहर बैठे लोग सुनिदा को ही देखें जा रहे थे। जैसै- उन लोगों की नजरें सिर्फ़ सुनिदा पर ही टिकी हुई हो।

कपूर का प्रभाव - Effect Of Camphor

मेरे पिताजी जिनका नाम शंकर था। उनका जन्म भारत देश के एक छोटे से गाँव चन्दाहा मे हुआ था। शंकर जी के पिताजी विजय जी बी. सी.सी.एल में कार्यरत थे। शंकर जी जब बारह वर्ष के थे। विजय जी नशे में धुत होकर आते और शंकर जी के माताजी सुमु देवी को काफी मारते-पीटते। यह देखकर शंकर जी उदास हो जाते थे। शंकर जी का एक दोस्त है- जिसका नाम नारायण था। वे एक ही कक्षा में थे और एक साथ पढ़ाई करते थे । उन्होंने 16 वर्ष की उम्र में 10वीं पास की। उस समय चन्दाहा गाँव में गाड़ी की सम्भावना ना के बराबर थीं । उन दोनों ने, चास नामक प्रखंड के एक कॉलेज में नामांकण कराया। कॉलेज में कार्य पड़ने पर उन दोनों को 15 किलोमीटर पैदल चलकर वहाँ पहुँचन पड़ता था। शंकर जी के पाँच बहनें थीं। जो उनसे उम्र में बड़ी थी। उस समय चन्दाहा के आस-पास कोई कॉलेज न था। गाँव में बेलगाड़ी की सुविधा थी । परंतु उतने दूर न जाती थी। उन्होनें 18 वर्ष की उम्र में 12वीं की की परीक्षा उत्तीर्ण किया। अब वे दोनों पटना के एक विश्वविद्यालय में बी० ए० का नामांकण कराये । शंकर जी के पिताजी कभी - कबार ही काम पर जाया करते थे। बाकि दिन नशे में धुत रहते थे । इसलिए वे बहु