Skip to main content

जमीन‌ (Land)


दो परिवारों में जमीन के लिए गाली-गलोच होने के बाद परिवारों में मौजूद गगेन और सरेन के बीच लड़ाई हो जाती है। लड़ाई के कुछ दिनों बाद गगेन अपने एक दोस्त के साथ मिलकर सरेन को रास्ते से हटाने की योजना बनाता है। सरेन दारू पीने का आदि था। वह अधिकतर समय नशे में धूत रहता था। उसके परिवार में वह अकेला आदमी था। सरेन कोई काम ना करता था। उसकी पत्नी सरकारी विद्यालय में शिक्षिका थी। एक दिन रात के साढ़े तीन बज के लगभग गगेन अपने दोस्त के साथ सरेन को बाहर से पुकारा। सरेन आवाज पाकर घर से बाहर आया। गगेन ने कहा- चलो सरेन पार्टी करने चलते है। उस समय उन तीनों के अलावा वहां पर काई और मनुष्य ना था। उस समय गाँव के लोग सोये हुए थे। सरेन मान गया। वे पैदल वन की ओर जाने लगे। उनके घर से वन की दूरी लगभग दो किलोमीटर के आसपास थी। वे पैदल चलते जा रहे थे। कुछ घण्टे बाद वे वन में पहुँचे।‌ हर तरफ गहरा सन्नाटा और अंधेरा छाया हुआ था। उन्होंने एक टॉर्च जला रखी थी। जिससे कुछ-कुछ दिखाई दे रहा था। वे सब वहाँ पर बैठकर दारु पीने और मुर्गे का मांस खोने लगे। कुछ मीनट बाद गगेन और उसके दोस्त ने सरेन को बुरी तरह पकड़कर गगेन ने कहा- यहीं पर काटकर फेंक देते हैं। जानवर इसकी लाश को खा जाएँगे और किसी को क्या पता चलेगा। यह सुनकर सरेन डर के मारे दोनों को जोर से धक्का दिया और गिरते-पड़ते वहां से भाग निकला। उसने घर पहुंचकर अपने परिवार वालों और लोगों को सारी बात बताई। उन्होंने पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस अधिकारियों ने खोजबीन शुरू की। परंतु वे दोनों वहाँ से फरार हो चुके थे।

लघु कहानीकार
पंकज मोदक 

After the two families quarrel over land, a fight breaks out between the family members Gagan and Saren. A few days after the fight, Gagen along with a friend of his plans to get Saren out of the way. Saren was a habit of drinking liquor. He was drunk most of the time. He was the only man in her family. Saren did not do any work. His wife was a teacher in a government school. One day, around 3.30 pm, Gagen along with his friend called Saren from outside. Saren came out of the house after hearing the voice. Gagen said- Let's go to Saren's party. At that time apart from those three there was no other human being there. At that time the people of the village were sleeping. Saren agreed. They started walking towards the forest. The distance of the forest from his house was around two kilometers. They were going on foot. After a few hours they reached the forest. There was deep silence and darkness everywhere. He had lit a torch. Something that was visible. They all sat there and started drinking alcohol and losing the meat of the chicken. After a few minutes, Gagen and his friend caught Saren badly and Gagen said – cut it here and throw it away. Animals will eat its corpse and no one will know. Hearing this, Saren pushed both of them out of fear and ran away while falling. After reaching home, he told everything to his family members and people. He wrote a report to the police station. Police officials started the search. But both of them had fled from there.

Short story writer
Pankaj Modak 

Popular posts from this blog

अनजान गांव - Unknown Village

सुनिदा जो कुछ दिनों पहले नयी शिक्षिका बनी। उसके खुशी का ठिकाना न था। वह बेहद खुश थी। परंतु वह जिस विद्यालय में नियुक्त हुई। वह शहर से काफी दूर था। दूसरे दिन। वह अपने पिता का आशीर्वाद लेकर निकल ही रही थी कि उसके पिता ने कहा - बेटी कुछ छुट्टे रूपये ले जाओं। तुम्हारे काम आएंगे। सुनिदा ने कहा - पिताजी बाहर किसी से छुट्टे रूपये ले लुंगी। उसके बाद वह घर से बाहर निकल गई। वह बस स्टॉप की ओर बढ़ने लगी। कुछ देर बाद वह बस स्टॉप के पास पहुंची। उसने बस पकड़ी और विद्यालय की ओर चल पड़ी। उस विद्यालय के पहले एक अनजान गांव पड़ता हैं। जब सुनिदा ने विद्यालय का नाम स्मार्टफोन के नक्शे पर सर्च किया तो वह आ गया। परंतु विद्यालय से थोड़ी दूर पर स्थित उस अनजान गांव के बारे में नक्शे पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी या शायद किसी ने जानकारी नहीं छोड़ी थी। यह देखकर उसे थोड़ा आश्चर्य हुआ। कुछ घण्टे बाद वह बस उस गांव से गुजरने लगीं। सुनिदा ने खिड़की से बाहर झांककर देखा तो उसे थोड़ी घबराहट हुई। उस गांव में कोई दुकान न थी। बाहर बैठे लोग सुनिदा को ही देखें जा रहे थे। जैसै- उन लोगों की नजरें सिर्फ़ सुनिदा पर ही टिकी हुई हो।

कपूर का प्रभाव - Effect Of Camphor

मेरे पिताजी जिनका नाम शंकर था। उनका जन्म भारत देश के एक छोटे से गाँव चन्दाहा मे हुआ था। शंकर जी के पिताजी विजय जी बी. सी.सी.एल में कार्यरत थे। शंकर जी जब बारह वर्ष के थे। विजय जी नशे में धुत होकर आते और शंकर जी के माताजी सुमु देवी को काफी मारते-पीटते। यह देखकर शंकर जी उदास हो जाते थे। शंकर जी का एक दोस्त है- जिसका नाम नारायण था। वे एक ही कक्षा में थे और एक साथ पढ़ाई करते थे । उन्होंने 16 वर्ष की उम्र में 10वीं पास की। उस समय चन्दाहा गाँव में गाड़ी की सम्भावना ना के बराबर थीं । उन दोनों ने, चास नामक प्रखंड के एक कॉलेज में नामांकण कराया। कॉलेज में कार्य पड़ने पर उन दोनों को 15 किलोमीटर पैदल चलकर वहाँ पहुँचन पड़ता था। शंकर जी के पाँच बहनें थीं। जो उनसे उम्र में बड़ी थी। उस समय चन्दाहा के आस-पास कोई कॉलेज न था। गाँव में बेलगाड़ी की सुविधा थी । परंतु उतने दूर न जाती थी। उन्होनें 18 वर्ष की उम्र में 12वीं की की परीक्षा उत्तीर्ण किया। अब वे दोनों पटना के एक विश्वविद्यालय में बी० ए० का नामांकण कराये । शंकर जी के पिताजी कभी - कबार ही काम पर जाया करते थे। बाकि दिन नशे में धुत रहते थे । इसलिए वे बहु

विलुप्त जीव - Extinct Creatures

पृथ्वी पर हरियाली छाई हुई थी। रोज की तरह लोग अपने‌ काम में जा रहे थे, आ रहे थे। एक दिन प्रसिद्ध विज्ञान संस्था ने एक रिपोर्ट जारी की। जिसमें लिखा था - पेड़ों की संख्या हर वर्ष कम होती जा रही है। जिससे ओजोन परत की क्षति, वायू प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इसलिए आपसे अनुरोध है कि पेड़ अधिक से अधिक लगाएं और मनुष्य जीवन को बचाएं। इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद बहुत लोगों ने इसे झूठ समझकर भूल गए, तो कुछ लोगों ने इसे सच मानकर थोड़े डर गए। कुछ दिनों बाद एक व्यक्ति अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहा था। उसने वह रिपोर्ट पढ़ी। उसने मनुष्य जीवन की अच्छाई के लिए कुछ करने की सोची। वह प्रतिदिन एक पेड़ को रोपता। पानी देता और उस पौधे को देखकर उसका मन खुशी से खिल उठता। वह वर्ष में एक बार जगह-जगह जाकर पर्यावरण को बढ़ावा देने, वायू प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और जल प्रदूषण को कम करने, पॉलीथिन बैग का इस्तेमाल कम करने के बारे में लोगों को जागरूक करने की कोशिश करता। एक रात उस व्यक्ति के मन में एक ख्याल आया कि क्यों न चिड़ियाघरों में पिंजरों में बंद जीव-जंतुओं को आजाद किया जाए। ज