Skip to main content

सेलो 2 (Salo 2)


सेलो, और द 120 डेज ऑफ सोडम में आपने देखा चार अमीर आदमी कई लड़कों और लड़कियों को एक हवेली में बन्दी बनाकर उनपर अत्याचार करते है और अंत में बेरहमी से उन सभी को मार डालते हैं। मारने के बाद गार्डस नाचने लगते है। बरामदे पर काफी मात्रा में खून के छींटे गिरे हुए थे और लड़के और लड़कियों की लाशें पड़ी हुई थी। लाशों के ऊपर एक भी कपड़ा न था। उन लाशों के कई अंग कटे हुए थे और जमीन पर बिखरे हुए थे। कुछ समय बाद अमीर आदमियों द्वारा कहे जाने पर डायनामाइट द्वारा उस हवेली को उड़ा दिया गया। जो डायनामाइट बचा, उन्होंने अपनी जीप में रख लिया। वे सभी अपने गाड़ियों में बैठकर शहर की ओर जाने लगे। गार्डस ने जीप में रखे हुए डायनामाइट को जलाकर दूर फेंकने की कोशिश कर ही रहा था। तभी एक जोरदार विस्फोट होता है‌ और उन गार्डस के चिथड़े उड़ जाते हैं। गाड़ियां रुक जाती है। कुछ देर शोक मनाने के बाद वे अमीर आदमी, उनकी पत्नियां और स्टुअर्टस आगे बढ़ने लगते हैं। ट्रक पर कई पेट्रोल की टंकियां थी और उस ट्रक पर स्टुअर्टस सवार थे। एक स्टुअर्ट ने अपनी सिगरेट सुलगाई और सिगरेट पीने लगा। उसी समय एक स्पीड ब्रेकर के ऊपर से ट्रक गुजरी। जिसके कारण जलती हुई सिगरेट पेट्रोल की टंकी पर जा गिरी। जिस टंकी पर जलती हुई सिगरेट गिरी।‌ वह खुली हुई थी। जिसके कारण भयंकर आग ने देखते-ही-देखते उन चार स्टुअर्ट को अपनी गिरफ्त में ले लिया। ट्रक रूक गई। वे दहकती आग में जलने लगे, तड़पने लगे, चीखने-चिल्लाने लगे। वे अमीर आदमी और उनकी पत्नियां इस दृश्य को देखने लगी। कुछ समय बाद वे शांत हो गए। ट्रक भी पूरी तरह जल गया। वे अपनी कार में बैठकर शहर की ओर जाने लगे। इन दृश्यों को देखने के बाद, मृत्यु के डर से उनके पसीने छूटने लगे। वे अपनी पत्नियों को वहीं पर छोड़कर, अपनी कार में बैठकर तेज गति से शहर की ओर बढ़ने लगते हैं। सड़क के कुछ दूरी पर रोड रोलर से सड़क को समतल किया जा रहा था। वह कार तेज गति के कारण बेकाबू होकर रोड रोलर से जा टकराई। इस टक्कर के कारण रोड रोलर का ड्राइवर घासों में जा गिरा। रोड रोलर द्वारा धीरे धीरे कार कुचलने लगी। साथ ही वे अमीर आदमी भी तड़पते हुए कुचले जाने लगें। कुछ समय बाद उन चार अमीर आदमियों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। सड़क पर खून के छींटे और उनकी कुचली हुई लाशें पड़ी हुई थी। उनपर मक्खियां भीनभीना रही थी। उधर उनकी पत्नियां दूसरे के ट्रक को चोरी करके, ट्रक चलाने लगती है। परंतु ट्रक चला न पाने के कारण, ट्रक ब्रिज से नीचे गिरकर पलट जाती है। इस दुर्घटना के कारण उन्हें गहरी चोट आती है, परंतु उनकी जान बच जाती है।

लघु कहानीकार
पंकज मोदक

Salo, or The 120 Days of Sodom saw four rich men imprison several boys and girls in a mansion, torture them, and end up brutally killing them all. After killing, the guards start dancing. There was a lot of blood splattered on the verandah and bodies of boys and girls were lying there. There was not a single cloth on the dead bodies. Many parts of those dead bodies were cut and scattered on the ground. After some time that mansion was blown up by dynamite at the behest of the rich men. He kept the remaining dynamite in his jeep. They all sat in their vehicles and started going towards the city. The guards were trying to throw away the dynamite kept in the jeep by burning it. Then there is a loud explosion and those guards are blown to pieces. Cars stop. After mourning for a while, the rich men, their wives and the Stuarts move on. There were several petrol tanks on the truck and Stuarts was aboard that truck. A Stuart lit his cigarette and started smoking. At the same time the truck passed over a speed breaker. Due to which the burning cigarette fell on the petrol tank. The tank on which the burning cigarette fell was open. Due to which the fierce fire caught those four Stuarts in no time. Truck stopped. They started burning in the blazing fire, started suffering, started screaming. Those rich men and their wives started watching this scene. After some time they calmed down. The truck was also completely burnt. They got into their car and started going towards the city. After seeing these scenes, he started sweating with fear of death. Leaving their wives there, they get into their car and speed towards the city. At some distance of the road, the road was being leveled with a road roller. The car went out of control due to high speed and hit the road roller. Due to this collision, the driver of the road roller fell into the grass. Slowly the car started being crushed by the road roller. At the same time, those rich men also started getting crushed in agony. After some time those four rich men died a painful death. Blood splattered and their crushed dead bodies were lying on the road. Flies were also buzzing on them. On the other hand, their wives start driving trucks by stealing other's trucks. But being unable to drive the truck, the truck falls down from the bridge and overturns. Due to this accident, he gets a deep injury, but his life is saved.

Short story writer
Pankaj Modak

Popular posts from this blog

अनजान गांव - Unknown Village

सुनिदा जो कुछ दिनों पहले नयी शिक्षिका बनी। उसके खुशी का ठिकाना न था। वह बेहद खुश थी। परंतु वह जिस विद्यालय में नियुक्त हुई। वह शहर से काफी दूर था। दूसरे दिन। वह अपने पिता का आशीर्वाद लेकर निकल ही रही थी कि उसके पिता ने कहा - बेटी कुछ छुट्टे रूपये ले जाओं। तुम्हारे काम आएंगे। सुनिदा ने कहा - पिताजी बाहर किसी से छुट्टे रूपये ले लुंगी। उसके बाद वह घर से बाहर निकल गई। वह बस स्टॉप की ओर बढ़ने लगी। कुछ देर बाद वह बस स्टॉप के पास पहुंची। उसने बस पकड़ी और विद्यालय की ओर चल पड़ी। उस विद्यालय के पहले एक अनजान गांव पड़ता हैं। जब सुनिदा ने विद्यालय का नाम स्मार्टफोन के नक्शे पर सर्च किया तो वह आ गया। परंतु विद्यालय से थोड़ी दूर पर स्थित उस अनजान गांव के बारे में नक्शे पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी या शायद किसी ने जानकारी नहीं छोड़ी थी। यह देखकर उसे थोड़ा आश्चर्य हुआ। कुछ घण्टे बाद वह बस उस गांव से गुजरने लगीं। सुनिदा ने खिड़की से बाहर झांककर देखा तो उसे थोड़ी घबराहट हुई। उस गांव में कोई दुकान न थी। बाहर बैठे लोग सुनिदा को ही देखें जा रहे थे। जैसै- उन लोगों की नजरें सिर्फ़ सुनिदा पर ही टिकी हुई हो।

कपूर का प्रभाव - Effect Of Camphor

मेरे पिताजी जिनका नाम शंकर था। उनका जन्म भारत देश के एक छोटे से गाँव चन्दाहा मे हुआ था। शंकर जी के पिताजी विजय जी बी. सी.सी.एल में कार्यरत थे। शंकर जी जब बारह वर्ष के थे। विजय जी नशे में धुत होकर आते और शंकर जी के माताजी सुमु देवी को काफी मारते-पीटते। यह देखकर शंकर जी उदास हो जाते थे। शंकर जी का एक दोस्त है- जिसका नाम नारायण था। वे एक ही कक्षा में थे और एक साथ पढ़ाई करते थे । उन्होंने 16 वर्ष की उम्र में 10वीं पास की। उस समय चन्दाहा गाँव में गाड़ी की सम्भावना ना के बराबर थीं । उन दोनों ने, चास नामक प्रखंड के एक कॉलेज में नामांकण कराया। कॉलेज में कार्य पड़ने पर उन दोनों को 15 किलोमीटर पैदल चलकर वहाँ पहुँचन पड़ता था। शंकर जी के पाँच बहनें थीं। जो उनसे उम्र में बड़ी थी। उस समय चन्दाहा के आस-पास कोई कॉलेज न था। गाँव में बेलगाड़ी की सुविधा थी । परंतु उतने दूर न जाती थी। उन्होनें 18 वर्ष की उम्र में 12वीं की की परीक्षा उत्तीर्ण किया। अब वे दोनों पटना के एक विश्वविद्यालय में बी० ए० का नामांकण कराये । शंकर जी के पिताजी कभी - कबार ही काम पर जाया करते थे। बाकि दिन नशे में धुत रहते थे । इसलिए वे बहु

विलुप्त जीव - Extinct Creatures

पृथ्वी पर हरियाली छाई हुई थी। रोज की तरह लोग अपने‌ काम में जा रहे थे, आ रहे थे। एक दिन प्रसिद्ध विज्ञान संस्था ने एक रिपोर्ट जारी की। जिसमें लिखा था - पेड़ों की संख्या हर वर्ष कम होती जा रही है। जिससे ओजोन परत की क्षति, वायू प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इसलिए आपसे अनुरोध है कि पेड़ अधिक से अधिक लगाएं और मनुष्य जीवन को बचाएं। इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद बहुत लोगों ने इसे झूठ समझकर भूल गए, तो कुछ लोगों ने इसे सच मानकर थोड़े डर गए। कुछ दिनों बाद एक व्यक्ति अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहा था। उसने वह रिपोर्ट पढ़ी। उसने मनुष्य जीवन की अच्छाई के लिए कुछ करने की सोची। वह प्रतिदिन एक पेड़ को रोपता। पानी देता और उस पौधे को देखकर उसका मन खुशी से खिल उठता। वह वर्ष में एक बार जगह-जगह जाकर पर्यावरण को बढ़ावा देने, वायू प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और जल प्रदूषण को कम करने, पॉलीथिन बैग का इस्तेमाल कम करने के बारे में लोगों को जागरूक करने की कोशिश करता। एक रात उस व्यक्ति के मन में एक ख्याल आया कि क्यों न चिड़ियाघरों में पिंजरों में बंद जीव-जंतुओं को आजाद किया जाए। ज